Chehra sundar banane ke upay |
चेहरे को चमकदार बनाने के उपाय आजकल हर कोई सुन्दर ,बेदाग व चमकदरा स्किन पाने के लिए अलग -अलग बाजार से लाये हुए प्रोडक्ट इस्तेमाल करते है पर उन प्रोडक्ट से उनके स्किन पर बहुत से नुकसान हो जाते है |
जिस के कारण त्वचा काली पड़ने लग जाती हे | और कील -मुहासे ,दाग -दबे त्वचा रफ हो जाना आदि परेशानीया देखने को मिलती है | यदि आप घरेलू नुस्खे का उपयोग करेंगे तो आपके चेहरे पर एक प्रकृति चमक हमेशा रहेगी किसी भी प्रकार केनुकसान देखने को नही मिलगे व इनके निरंतर उपयोग से आपकी त्वचा पर किसी भी प्रकार के दाग -दब्बे नही होंगे | इससे आपकी त्वचा गोरी व चमकदार ,बेदाग बनी रहेगी |
बेदाग व चमकदार त्वचा के लिए कौनसे फल खाए
सेब :हमारी बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करता है, सेब को स्किन टोनर भी कहा जाता है | यह चेहरे को चमकदार बनाता है |
संतरा : संतरे को खाने से ज्यादा उनके छिलके का उपयोग किया जाता है | संतरे के छिलको को धूप मेसुखाकर उसके पशचात उसका मिश्रण बनाकर उपयोग मे लिया जाता है | यह मिश्रण हमारी त्वचा को निखारने का काम करता है |व चेहरे के दाग -दब्बे को खत्म करने का काम करता है |
- डार्क चॉकलेट
- सोयाबीन ,कद्दू
- गाजर ,नारियल
- पालक ,चुकुंदर ,अण्डे
- मछली, बादाम,शिमला मिर्च
- आँवला , सकरकन्दी,ग्रीन -टी,
- ड्राई फ्रूट्स ,मैथी ,ब्राउन राइस
- घी ,चिकन ,दाले ,दूध ,पनीर ,चने ,एलोवेरा ,ग्लोई
होठो को गुलाबी करने के घरेलु उपाय
- एक चम्मच चुकंदर का रस
- एक चम्मच विटमिन -E कैप्सुल
- एक चम्मच नारियल का तेल
DARK CIRCLES हटाने के घरेलू उपाय
- एक चम्मच कॉफी - पाउडर
- 1/2 बादाम का तेल
कील - मुंहासो को खत्म करने के घरेलु उपाय
- 1 चम्मच मुल्तानी -मिट्टी
- 1 /2 चंदन पाउडर
- 2 चम्मच गुलाब जल
- चुटकी बर हल्दी
- 2 चम्मच दही
- 2 चम्मच टमाटर गुदा
- 4 पत्तिया नीम की
चमकदार त्वचा के लिए घरेलु उपाय
1. INSTANT GLOW SOFT SKIN
- गर्म पानी में नींबु का रस मिलाकर 5 मिनट तक भाप ले
- 1 चम्मच गुलाबजल ,1 चम्मच गिरिसलिन दोनों को मिलाकर 5 मिनट तक मसाज करे
- 1 चम्मच शहद , 1 /2 बेसन ,4 चम्मच आलु का रस ,1/2 चम्मच केला सभी का मिश्रण बनाकर एक फेस पैक तैयार करे और 20 से 25 मिनट चेहरे पर लगा के छोड़ दे| इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को साफ करे |चेहरे को चमकदार बनाता है
- चावलों को 1 से 2 घंटे तक भिगोने के लिए छोड़ दे | उसके बाद चावलों को पानी से अलग कर ले और चावलों के पानी का उपयोग सोने से पहले चेहरे पर मसाज करने के लिए करे |
- 1/2 चम्मच नारियल का तेल लेकर चेहरे पर 2 से 3 मिनट मसाज करे
- थोड़ी सी रुई में गुलाबजल डालकर अपने चेहरे को साफ करे
- 2 चम्मच कच्चा दूध , 2 चम्मच ओट्स दोनों को मिलाकर 5 से 7 मिनट स्क्रब करे
- 2 चम्मच बेसन,1 चम्मच शहद।,1 चम्मच मलाई ,1 चम्मच हल्दी सभी का मिलाकर एक फेस पैक तैयार करे 20 से 25 मिनट चेहरे पर लगा के छोड़ दे| इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को साफ करे
3. विधि :
- एक बर्तन में गर्म पानी करे 5 मिनट तक उस पानी की भाप ले
- 1 चम्मच शहद , 1 /2 चम्मच बेसन ,2 चम्मच कच्चा दूध ,1 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर ,1 विटामिन E की कैप्सूल सभी का मिलाकर एक फेस पैक तैयार करे 20 से 25 मिनट चेहरे पर लगा के छोड़ दे| इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को साफ करे
- एलोवेरा जेल से फेस पर निचे से ऊपर की तरफ 2 से 3 मिनट मसाज करे
4. विधि :
- गुनगुने पानी में थोड़ा सा नमक डालकर उससे अपने चेहरे को अच्छे से साफ करे
- 2 चम्मच दही ,1 चम्मच कॉफी पाउडर दोनों मिक्स करके 5 से 7 मिनट तक स्क्रब करे
- 1 चम्मच शहद,1 चम्मच गुलाबजल, 1 विटामिन E कैप्सुल सभी का मिलाकर एक फेस पैक तैयार करे 20 से 25 मिनट चेहरे पर लगा के छोड़ दे| इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को साफ करे
- एलोवेरा जेल से फेस पर निचे से ऊपर की तरफ 2 से 3 मिनट मसाज करे
4 Comments